मारपीट में घायल इलाज के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के निहरी क्षेत्र में एक 41 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। पुलिस थाना बीएसएल कालोनी क्षेत्र में घटित मामले में घायल व्यक्ति मुनी लाल पुत्र मस्त राम निवासी गांव दड़बा ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी की इस मारपीट में सिर पर गहरी चोट व पसलियों की दो हड्डियां टूट गई है। घायल को परिवार और स्थानीय लोगों के द्वारा सीएचसी रोहांडा और इसके उपरांत सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। घायल मुनी लाल अभी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले में घायल मुनी लाल गरीब परिवार से संबंधित है और ईलाज करवाने तक के पैसे नहीं है। अब परिवार ने सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।

मामले में घायल मुनी लाल ने कहा कि उनके साथ पौड़ाकोठी के रहने वाले कमलेश ने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि कटेरू से काम खत्म गाड़ी के माध्यम से ठीकर गांव पहुंचा। इसी दौरान उन्हें नशे की हालत में आरोपी मौके पर मिला। उन्होंने कहा कि मौके पर आरोपी गाली-गलौज कर रहा था। इस पर उन्होंने आरोपी को गाली-गलौज करने के कारण के बारे में पूछा और उसके परिजनों को फोन किया। इस पर आरोपी ने भड़कते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुनी लाल का फोन छीन लिया और मौके से भाग गया। मुनी लाल ने कहा कि आरोपी द्वारा उसे लात व घुसों से उसकी छाती और आंख पर हमला कर दिया गया। इस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई और परिजनों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से रोहांडा अस्पताल पहुंचाया गया। चुनी लाल ने कहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

घायल चुनी लाल की पत्नी रीता देवी ने कहा कि उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार बहुत गरीब है और परिवार के पास ईलाज करवाने के भी पैसे नहीं है। रीता देवी ने सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।