द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में रोटरी क्लब शाहपुर व सेंग.बी. क्वेस्ट क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वीरवर को प्रातः 10:00 बजे नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्यतिथि राजीव पठानिया ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

इस ब्लड डोनेशन कैंप में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ, रोटरी क्लब मेम्बेर्स ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना ब्लड डोनेट किया। हालांकि, डोनेशन कैंप में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का ब्लड लेने से पहले सैंपल की जांच की गई। मुख्यतिथि ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।

दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि निसंकोच रक्तदान करना चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप में 35 यूनिट रक्त दान किया गया।

इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट परमिंदर सिंह, डॉ.विकास नयर, रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेश राना, सभी रोटरी मेम्बेर्स एवं महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ. परवीन शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष एवं अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।