सुंदरनगर में CBI की रेड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित है मामला

CBI raids in Mandi's Sundernagar child pornography case
मंडी के सुंदरनगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI ने कि छापेमारी

मंडी : बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन ‘मेघ चक्र’ के तहत शनिवार को की गई छापामारी के दौरान सुंदरनगर की घांघल पंचायत से बरामद किए गए मोबाइल फोन के मालिक युवक को 30 सितंबर को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में तलब किया गया है।

जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के घांघल पंचायत निवासी युवक ने पोर्न साइट पर जाकर पोर्न फिल्म को डाउनलोड किया था। जिसका जांच के दौरान साइट से मिले आईपी एड्रस के बाद सीबीआई की करीब 10 सदस्यीय टीम जिसमें टेलीकॉम महकमे से दो अधिकारी भी शामिल थे ने शनिवार को आरोपी युवक के घर पर करीब 7 घंटे कर छापामारी करने के बाद जांच की थी।

यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत,चार घायल

इस दौरान सीबीआई ने युवक के ब्यान भी दर्ज किए है। देर शाम तक चली इस कार्यवाही के बाद सीबीआई ने आरोपी युवक को 30 सितंबर को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पुछताछ के लिए तलब किया है। ग्राम पंचायत घांघल के प्रधान प्रताप ठाकुर ने बताया आरोपी युवक को सीबीआई ने 30 सितंबर को दिल्ली तलब किया है। रविवार सुबह आरोपी युवक उनसे मिलने आया था। जिसने अपने साथ हुए सारे घटनाक्रम की जानकारी दी है। पंचायत ने युवक से इस मामले में सीबीआई को पूरी सच्चाई बता जांच में सहयोग करने को कहा है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।