पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवियों ने दिया प्रकृति को बचाने का संदेश

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी के स्वयंसेवियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वीडियो सन्देश, मॉडल और पोस्टरों के माध्यम से आम लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। आजकल स्कूल बंद है इसलिये स्वयंसेवियों ने अपने घरों में रह कर ही वीडियो सन्देश से मॉडल बनाकर और पोस्टर बना कर लोंगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे है।

एन एस एस प्रभारी विकास धीमान एवम निशा कुमारी ने बताया कि हमारे स्कूल के स्वयंसेवी आजकल स्कूल बंद होने के कारण अपने घरों से ही पोस्टर बना कर, वीडियो सन्देश बनाकर और मॉडल बनाकर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने कहा कि बाल स्कूल ज्वालामुखी के स्वयंसेवी समय समय पर समाज को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका अदा करते रहते हैं।
पिछले कई दिनों से लोगो को पोस्टरों, वीडियो संदेशो के माध्यम से कोविड 19 के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। स्वयंसेवियों ने अपने घरों से ही पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा भी ली।

स्वयंसेवी निराली चौधरी व मंजू ने बताया कि किस तरह से पर्यावरण को बचाया जाता है और पर्यवारण पर बनाये मॉडल किस तरह कार्य कर रहा है और प्रकृति को बचाने के लिए किस तरह कारगर है।