ज्ञान ज्योती शिक्षा कॉलेज रजोल में नेशनल सेमिनार का आयोजन

National Seminar organized at Gyan Jyoti Education College, Rajol

रजोलः आज ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्यालय रजोल में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का विषय “शिक्षक शिक्षा में रणनीति” का प्रयोग रहा। इस सेमिनार में हिमाचल प्रदेश सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रो. देव दत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर रजोल के छात्रों द्वारा गार्छ ऑफ ऑनर दिया गया। सेमिनार में गुरू नानक युनिवर्सिटी अमृतसर से प्रो. अमीत कोटस व एसोसिएट प्रोफेसर राजेश शर्मा ICDEOL HPU Shimla उपस्थित रहे। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा व द्वीप प्रज्वलित किया गया।

कुलपति प्रो. देव दत्त शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में अपने विचार प्रकट किए। उनके अनुसार राष्ट्र की गुणवता, शिक्षा की गुणवता और शिक्षक की गुणवता’ पर निर्भर करता है। प्राचार्या विजेयता चौधरी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद Technical Session का आरंभ हुआ।

यह भी पढ़ेंः जो पार्टी देगी OPS उसे दूंगा जीतने पर समर्थनः केएल ठाकुर

इसमें आए हुए विभिन्न शिक्षण स्थानों के शिक्षक स्कालरो ने अपने अपने पेपर, शिक्षण शिक्षा की रणनीति प्रस्तुत किए। कॉलेज की तरफ से चाय और दोपहर के खाने की व्यवस्था की गई। Technical Session के बाद सभी पेपर प्रस्तुतकर्ता को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। मुख्य प्रवक्ता प्रो. अमीत कोटस द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा बताई गई।

उनके द्वारा उच्च शिक्षा के मापदंडो पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अध्यापकों और विद्यार्थियों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की रणनीति बताई। अतः तकनीकी सत्र में प्रस्तुतोें द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से यह निर्ष्कष निकाला गया कि शिक्षा में रणनितियों को लागू करना एक चुनौतीपूर्ण विषय है। अतः यह तभी संभव है जब शिक्षक आत्मनिर्भर होंगें। प्राचार्या विजेयता चौधरी तथा कॉलेज प्रबन्धक विरेंद्र चौधरी ने इस अवसर पर सबका धन्यावाद व सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संवाददाताः ब्यूरो रजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।