प्रीति कश्यप। रामपुर बुशहर
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय विधायक नंद लाल को मंच पर सम्मान देने पर ब्लॉक कांग्रेस रामपुर भड़की हुई। जिसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान का घेराव किया और विधायक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। ऐसा न करने की सूरत में मेले के समापन पर आ रहे प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को काले झंडे दिखाने की चेतावनी भी दी।
इससे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता द्वारा की गई। बैठक में क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर मंथन किया गया और प्रदेश सरकार से उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। बैठक में रामपुर में नवनिर्मित पार्किंग के उद्धघाटन का मुद्दा भी गर्माया रहा है। पार्किंग लोगों को न मिलने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का समना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं भी राम भरोसे ही चल रही है।