गंगथ स्कूल में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गंगथ में शनिवार को सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह प्रजापति ने किया। इस शिविर में 29 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए जोगिंद्र सिंह प्रजापति ने कहा कि ऐसे शिविरों में भाग लेने से छात्रों में देशभक्ति व समाज सेवा की भावना जागृत होती है व साथ ही में अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है।

यह भी देखें : कांग्रेस पार्टी पहले अपने शासित प्रदेशों में बहाल करे ओपीएस…

उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई व खेलों के साथ-साथ ऐसे शिविरों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी समाज को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व नशों को लेकर जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमित शर्मा व विनय गुप्ता सहित अशोक कुमार व बुद्धि सिंह सहित स्टॉफ मौजूद रहा। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह प्रजापति को सम्मानित किया गया।