- Advertisement -spot_img
17.7 C
Shimla
Saturday, April 20, 2024
Home Lifestyle डीएवी नगरोटा सूरियां में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

डीएवी नगरोटा सूरियां में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा सूरियां
नगरोटा सूरियां में डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल एचपी क्लस्टर-6 की शुरुआत हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय बिक्रम सिंह  ARO HP Zone B के संबोधन से हुई। जिसमें उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया व खेलों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने बताया कि खेल व्यक्ति के शारीरिक और भावनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। दो दिवसीय कार्यक्रम के ऑब्जर्वर  एवं विशेष मेहमान  प्रधानाचार्य DAV मनैयी दिनेश कौशल  जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
डीएवी नगरोटा सूरियां की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागतम गीत गाकर एवं मेरे घर राम आए हैं आदि गानों से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्रों ने योग, चेस और बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण स्कूल की बच्चियों की हिमाचली नाटी रही । चेस,  योग और बास्केटबॉल खेलों का आयोजन डीएवी नगरोटा सूरियां में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल जी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। एवं खेलों के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला।
इन प्रतियोगिताओं में विजेता स्कूलों की सूची इस प्रकार से है। Category बास्केटबॉल अंडर  14 बॉयज में विजेता स्कूल DAV school आलमपुर रहा। Runner  up  में DAV नगरोटा सूरिया रहा। Under 17 बास्केटबालBoys में विजेता स्कूल DAV आलमपुर रहा। उपविजेता स्कूल डीएवी तियारा रहा। Under 19 बास्केटबॉल विजेता स्कूल DAV आलमपुर रहा। उपविजेता में डीएवी नगरोटा सूरीया स्कूल रहा। Under 14 योगा लड़कियों में DAV  बनखंडी विजेता रहा।
उपविजेता DAV नगरोटा Surian स्कूल रहा । Under 14 योगा लड़कों में विजेता टीम DAV स्कूल आलमपुर रहा उपविजेता स्कूल डीएवी नगरोटा सूरियां रहा। Under 17 योगा लड़कियों में  विजेता स्कूल डीएवी मनेई रहा उपविजेता DAV स्कूल नगरोटा सूरियां रहा। Under 17 योगा लड़कों में  विजेता स्कूल डीएवी नगरोटा सूरियां रहा। उपविजेता स्कूल डीएवी बनखंडी रहा। Under 19 योगा girls में विजेता टीम DAV आलमपुर रहा उपविजेता स्कूल डीएवी नगरोटा सूरियां रहा। Under 14 Chess लड़कियों में विजेता स्कूल डीएवी आलमपुर रहा। उपविजेता स्कूल डीएवी गोजू रहा। Under 17 चेस लड़कियों में विजेता स्कूल डीएवी नगरोटा सूरियां रहा। उपविजेता स्कूल डीएवी बनखंडी रहा। Under 17 चेस लड़कों में विजेता स्कूल DAV Tiara तियारा रहा।
उपविजेता स्कूल डीएवी मनेई रहा। Under 19 chess लड़कियों में डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियां विजेता रहा। Under 19 Chess लड़कों में विजेता टीम DAV स्कूल रैहन रहा। उपविजेता स्कूल आलमपुर DAV रहा। अंडर 14 लड़कों में DAV आलमपुर विजेता व DAV मनैयी उपविजेता रही। समापन समारोह में डीएवी स्कूल मनेई के प्रिंसिपल श्री दिनेश कौशल जी ऑब्जर्वर उपस्थित रहे। साथी  ही DAV स्कूल नगरोटा सूरिया के प्रधानाचार्य श्री शेखर मोदगिल ने समापन समारोह में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सभी स्कूलों से आए हुए एस्कॉर्ट टीचर्स, ऑफिशल, रेफरी एवं मीडिया पर्सन, पत्रकार बंधुओ का इस समापन समारोह में सभी का तहे दिल से शुक्रिया किया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें