उपायुक्त ने किया समर्पित कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने आज समर्पित कोविड केयर सेंटर, सलासी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रदत्त सेवाओं का अवलोकन किया और कोविड-19 संक्रमितों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों को स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक भोजन इत्यादि की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।

उपायुक्त ने परिसर में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और संक्रमित व्यक्तियों से संवाद कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। इसके उपरांत उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल, हमीरपुर स्थित समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संक्रमित व्यक्तियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, मेडिकल कॉलेज से डॉ. अनिल वर्मा सहित केंद्र के प्रभारी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।