पेयजल आपूर्ति न होने से लोग परेशान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। नाहन

जिले के पच्छाद क्षेत्र की चमेंजी पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव बीते 13 दिन से पेयजल आपूर्ति न होने से परेशान हैं। बार-बार अधिकारियों से मांग के बावजूद ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

इस कारण क्षेत्र के धारघाट, रोयो, झाखड़, निहोत, टाड़ा, चांदपुर और खिलड़ा गांवों के सैकड़ों ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति न होने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राकृतिक स्रोत में पानी बहुत कम है। इसके चलते ग्रामीणों को जंगल से पानी ढोकर जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो यहां पर पेयजल सप्लाई करने वाली मोटर की बेल्ट टूटने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी और अब यहां पर तैनात कर्मचारी पानी ही नहीं छोड़ रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। कर्मचारी कई दिन से यहां नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को भी पत्र भेजकर समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग की। शिकायत के बाद दो तीन गांव को पेयजल आपूर्ति की गई है। सभी गांवों में नियमित तरीके के पानी नहीं पहुंच पाया है।

जलशक्ति विभाग के जेई मनमोहन शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले यहां पेयजल सप्लाई करने वाली मोटर की बेल्ट टूट गई थी। इसे ठीक कर दिया है। जल्द ही ग्रामीणों को पानी की सुचारू सप्लाई कर दी जाएगी।